ग़ाज़ीपुर में 6 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, सलाखों के पीछे डाला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की कासिमाबाद तहसील में एंटी करप्शन टीम ने मुहम्मदपुर टंडवा क्षेत्र के लेखपाल सुरेंद्र राम को 6000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रंगे हाथ गिरफ्तार लेखपाल को लेकर एंटी करप्शन टीम नोनहरा थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराते हुए उसे सलाखों के पीछे डाल दिया। वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा।
बताया जा रहा है कि मुहम्मदपुर टंडवा गांव के हरे राम चौहान जमीन की पक्की पैमाइश के लिए तहसील के अधिकारियों का चक्कर लगा रहा था, लेकिन कार्य नहीं हुआ। जब हल्का लेखपाल सुरेंद्र राम से जब संपर्क किया तो 10 हजार रुपए की मांग की गई। जिस पर पीड़ित थक हारकर एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया। टीम ने शुक्रवार को तहसील परिसर में पीड़ित के द्वारा 6000 रुपए रिश्वत देते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और नोनहरा थाने पर कार्रवाई के लिए ले गई। जिससे तहसील के राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप का मचा हुआ है।
जमीन की पैदाइश के लिए रिश्वत
नोनहर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन की पैदाइश के लिए रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया है। थाने में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।