Today Breaking News

करवाचौथ के अलावा महिला शिक्षकों को दो और छुट्टी, माध्यमिक स्‍कूलों का छुट्टी कैलेंडर देखें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार महिला शिक्षक करवाचौथ के अलावा साल में दो अन्य व्रत त्योहारों में छुट्टियां ले सकेंगी। ये छुट्टियां कॉलेज के प्रिंसिपल स्वीकृत करेंगे।
माध्यमिक विद्यालयों में विवाहित महिलाओं के लिए करवाचौथ व्रत की छुट्टी रहती है। अलग-अलग क्षेत्रों में मनाए जाने वाले व्रत त्योहारों जैसे हरितालिका तीज/हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी जैसे त्योहारों के लिए पिछले साल कैलेंडर में कोई जिक्र नहीं था। बाद में मांग उठने पर अलग से आदेश कर इन त्योहारों पर छुट्टियां घोषित की गई थीं। इस साल कैलेंडर में ही इन छुट्टियों का जिक्र कर दिया गया है। करवाचौथ पर पहले की तरह ही छुट्टी रहेगी। अन्य व्रत त्योहारों पर किन्हीं दो पर महिला शिक्षको को छुट्टी मिल सकेगी।
साल में 118 छुट्टियां
ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक 41 दिन का होगा। ग्रीष्मावकाश, रविवार और अन्य छुट्टियां मिलाकर साल में कुल 118 अवकाश होंगे। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन चलेंगी। साल में 233 दिन पढ़ाई होगी। इनके अलावा तीन छुट्टियां स्कूल के प्रिंसिपल अपने विवेक से दे सकेंगे, लेकिन उसकी सूचना डीआईओएस को देनी होगी। होली पर दो और दीपावली पर गोवर्धन पूजा व भैया दूज सहित तीन दिन की छुट्टी होगी। महापुरुषों के जन्म दिवसों पर उनके योगदान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा।
'