Today Breaking News

कल तक बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम, तूफान मिगजौम का भी दिखेगा असर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। मौसम विभाग की माने तो 7 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है। 6 दिसंबर को पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। जबकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इसके अलावा 7 दिसंबर को भी पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। 8 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है। वहीं ठंड का सिलसिला भी जारी है। दिन की अपेक्षा रात में ज्यादा ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमी के प्रभाव से पिछले 2 दिनों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार को लखनऊ के मलीहाबाद में सर्वाधिक 32.5 मिमी के साथ अमौसी वेधशाला में 15.9 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। जोकि दिसंबर महीने के दौरान अमौसी के इतिहास में 10 वीं सर्वाधिक एक दिवसीय वर्षा है। इस पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाने के कारण पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में बुधवार से तेजी से गिरावट आने की संभावना है।
मिगजौम का असर
इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने प्रचंड चक्रवाती तूफान 'मिगजौम' के 5 दिसंबर की दोपहर में दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करने के बाद उत्तर की ओर बढ़ गया है। इसकी वाह्य परिधि का प्रभाव पहुंचने से 6-7 दिसंबर के दौरान विंध्य और आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने से आसमान में सामान्यतया बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बरेली में सबसे कम 10.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। जबकि मेरठ में 11.0℃, मुजफ्फरनगर में 11.6℃ और नजीबाबाद में 11.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

6-7 दिसंबर को बारिश के आसार : राज्य कृषि मौसम केंद्र लखनऊ के प्रमुख अतुल कुमार सिंह के मुताबिक चक्रवाती तूफान मिचौंग के 6-7 दिसंबर को विंध्य एवं इससे सटे दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने प्रचंड चक्रवाती तूफान मिचौंग के 5 दिसंबर अपराह्न में दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट को पार करने के बाद उत्तर की ओर बढ़ने से इसकी वाह्य परिधि का प्रभाव पहुंचने से 6-7 दिसंबर के दौरान गाज़ीपुर और जौनपुर समेत विंध्य एवं आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने से आसमान में सामान्यतया बादल छाए रहने तथा 7 दिसम्बर को जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
'