तापमान में बदलाव से बढ़ी गलन, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में ठंडक के बढ़ने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में परिवर्तन से गलन बढ़ सकती है। फिलहाल 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि इस दौरान कोहरे को लेकर जरूर अलर्ट जारी किया गया है। 19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5℃ तक पहुंच गया है।
ककरमत्ता फ्लाईओवर बनारस |
वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अयोध्या में सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। जबकि बरेली में न्यूनतम तापमान में गिरवाट बरकरार है। बरेली में 5.8℃, नजीबाबाद में 6.2℃, गाजीपुर में 6.4℃, शाहजहांपुर में 6.9℃, कानपुर शहर में 7.4℃ और सुल्तानपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में 7.4℃, मेरठ में 8.5℃, प्रयागराज में 8.0℃, लखनऊ में 8.6 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।