Today Breaking News

इस महीने उत्तर प्रदेश में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट; देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. झांसी रेल मंडल के वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन (झांसी)-दतिया स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण के लिए रेलवे ब्लाक लेगा। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

आरंभिक स्टेशनों से निरस्त होने वाली ट्रेनें
11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन -लखनऊ इंटरसिटी 15 से 17 दिसंबर
11110 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरिसटी 15 से 17 दिसंबर
12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ 16 दिसंबर
12594 भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ 17 दिसंबर
02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल 15 दिसंबर
02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 17 दिसंबर
05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 16 दिसंबर
05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 18 दिसंबर

बदलेगा इन ट्रेनों का रूट
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 11 से 17 दिसंबर तक, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 10 से 16 दिसंबर तक, कानपुर -इटावा-भिंड होकर चलेगी। चेन्नई लखनऊ एक्सप्रेस 16 दिसंबर को बीना-गुना-शिवपुरी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 14 दिसंबर को 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर, 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर को गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।

गोरखपुर को चुवेली 10 से निरस्त
सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-कोंडापल्ली स्टेशनों के मध्य वारंगल स्टेशन और विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा-गुडुर रेल खण्ड के सूरारेड्डीपलेम स्टेशन पर तीसरी लाइन निर्माण के लिए कई ट्रेनें निरस्त होंगी। गोरखपुर से 10, 14, 15 एवं 17 दिसंबर को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कोचूवेली से छह , 12, 13 एवं 17 दिसंबर की 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस होगी। बरौनी से 11 दिसंबर को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। एर्नाकुलम से 15 दिसंबर को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
बदलेगा रूट
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के निलयम-बासमपलि स्टेशनों के बीच सुरंग के लाइन निर्माण के कारण 13, 20, 27 दिसंबर, तीन , 10, 17, 24, 31 जनवरी, सात फरवरी को 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागासमुद्रम के रास्ते चलेगी। सात 14, 21 एवं 28 दिसंबर एवं चार, 11, 18 एवं 25 जनवरी, एक फरवरी की 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस पेनूकोण्डा-नागासमुद्रम-धर्मावरम् के रास्ते आएगी। गोरखपुर से 12, 19, 26 दिसंबर दो , नौ 16, 23, 30 जनवरी और छह फरवरी, को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागासमुद्रम के रास्ते जाएगी।
'