Today Breaking News

वाराणसी में खड़ी ट्रक में बकरा लदे ट्रक ने मारी-टक्कर, खलासी समेत 250 बकरों की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी बाईपास पर खड़ी ट्रक में बकरा लगे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में खलासी समेत 250 बकरों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
रोहनिया स्थानीय क्षेत्र के मोहन सराय से बिहार की तरफ जा रहे बकरा लदे ट्रक ने आखिरी में ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भोगनीपुर बाबा कानपुर देहात निवास कलालीपुर मुलायम व कानपुर देहात निवासी मजदूर जय प्रकाश घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां पर मुलायम 36 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाकी जयप्रकाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

चौकी प्रभारी आखिरी सुनील कुमार ने बताया कि पहले से खड़ी ट्रक में मोहन सराय की तरफ से आ रहे थे। ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए घुस गए। जिससे खलासी की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं 400 बकरियां में से 250 बकरियों की मौत हो गई। जिन में 150 बकरियां जीवित है।

सड़क दुर्घटना में इंजीनियर छात्र मौत

वही दूसरी तरफ रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के दरेंखू स्थित गांव के सतीश प्रजापति का लड़का सौरभ प्रजापति 20 वर्ष जाकी बंदा में पॉलिटेक्निक तृतीय वर्ष का छात्र था। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। 16 दिसंबर की शाम को सब्जी लेने बाजार जा रहा था। इसी बीच अज्ञात बाइक की टक्कर से घायल हो गया। जहां घायल का इलाज बांदा स्थित निजी चिकित्सालय में चल रहा था। वहीं इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को अपने पैतृक स्थान ले जाया गया।
'