ग़ाज़ीपुर में 92 यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. 92 यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के द्वारा संयुक्त प्रशिक्षण शिविर श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज मालसा के खेल मैदान में चल रहा है। इस शिविर में कैडेटों को अग्निशमन विभाग द्वारा आग को कैसे बुझाया जाता है एवं आग लगने के जगह से पीड़ितों को कैसे बाहर निकाला जाता है, के बारे में बताया गया। आग लगने पर किस प्रकार की आग के लिए कौन सी वस्तु उपयोग में लाई जाती है, इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
कैंप कमांडेंट कर्नल अजय उनियाल ने कैडेटों को अग्नि शमन विभाग के द्वारा बताए जा रहे ज्ञान को आत्मसात करने की सलाह दी। फायरिंग रेंज पर पॉइंट 22 राइफल के द्वारा कैडेटों से फायर कराया गया एवं फायरिंग के दौरान आने वाली बाधाओ तथा उन्हें दूर करने के तरीकों के बारे में बताया गया।
एनसीसी कैडेट्स ने अग्नि आपदा के दौरान बचाव कार्य के बारे में जानकारी हासिल किया और बचाव कार्य से संबंधित कई सवाल भी पूछे। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स में काफी उत्साह भी देखने को मिला।
इस दौरान कैप्टन सतीश कुमार राय, कैप्टन आरपी यादव, लेफ्टिनेंट विलोक, प्रथम अधिकारी रामनाथ, सूबेदार मेजर अशोक कुमार, सूबेदार घाले, हवलदार कुल बहादुर इत्यादि उपस्थित थे।