पैमाइश में अवरोध पैदा करने वालों को भेजा जेल - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने सोमवार को राजस्व निरीक्षक द्वारा ग्राम सभा दूधौड़ा में किए जा रहे जमीन की पैमाइश एवं पथरगढ़ी में गाली गलौज करते हुए अवरोध उत्पन्न करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
ग्राम सभा दूधौड़ा में रविवार को राजस्व निरीक्षक की टीम द्वारा एक जमीन की पैमाइश एवं पथरगढ़ी का कार्य किया जा रहा था। उसी समय कुछ लोगों द्वारा कार्य रोक कर गाली गलौज एवं हुड़दंगई करने लगे। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में राजस्व निरीक्षक मुख्तार यादव द्वारा आलोक सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह, अर्जुन राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर एवं श्याम सुंदर राजभर पुत्र दुर्जन राजभर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया गया था।
पुलिस ने राजस्व निरीक्षक के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करने को लेकर सोमवार को उक्त अभियुक्तों ने तहसील परिसर में पहुंचकर जोर-जोर से चिल्लाने एवं गाली गलौज करने लगे। मामला उलझता देख उपजिलाधिकारी ने कोतवाल को फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों द्वारा हुड़दंगई के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले मे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि राजस्व के कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में तीनों अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।