Today Breaking News

चोरों ने ग्राम पंचायत सचिवालय से उड़ाया सामान - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र के ससना गांव में शुक्रवार की रात को चोरों ने ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़ कर उसमें लगा सीसी टीवी कैमरा, कंप्यूटर, बैटरी, प्रिंटर, इन्वर्टर और अन्य महत्वपूर्ण कागजात एवं रजिस्टर पर हाथ साफ कर दिया। 

शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे ग्राम पंचायत सचिवालय की सफाई करने सफाईकर्मी पहुंचा तो उसने देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव को दी। 

सूचना पाते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए और देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान गायब है। उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ करने लगी। ग्राम प्रधान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

'