Today Breaking News

Youtube से ATM से पैसे चुराने का तरीका सीखा, वारदात को अंजाम देने पहुंचे और चले गए जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ATM से चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को एटीएम से पैसे चोरी करने वाले दो चोरों को चोरी करते समय रंगे हाथ दबोच लिया। 
उनके पास से गैस कटर और एक कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने पहले यूट्यूब से एटीएम से कैसे चोरी की जाती है। इसके बारे में सीखा था। एटीएम से चोरी करने का तरीका सीखने के बाद यह लोग पहुंच गए। एटीएम से चोरी करने के प्रयास में थे कि उसी दौरान पुलिस पहुंच गई और यह लोग पुलिस की पकड़ में आ गए।

एटीएम से चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए दो चोर
जानकारी के अनुसार गुरुवार की भोर में आवास विकास कालोनी में एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। इस एटीएम से पैसे चोरी करते समय दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपी उन्नाव जिले के बारासगवर और गंगाघाट क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसमें से एक का नाम अमित तिवारी और दूसरे का नाम मनीष त्रिवेदी है। दोनों के ऊपर पहले से ही मुकदमे दर्ज है।
एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया की इन पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बताया कि हम लोग काफी समय से पैसों कि कमी से जूझ रहे थे। एक एक पैसे के मोहताज थे। ऐसे में हम लोग यूट्यूब से एटीएम से पैसे चोरी करने के तरीकों को सीखा। चोरी का तरीका देखने के बाद हम लोगों ने चोरी करने का मन बनाया। कार में चोरी में यूज होने वाला सामान लादकर चोरी करने पहुंचे थे। यह लोग चोरी कर रहे थे, उसी तभी पुलिस के हाथ लग गए।
'