गाजीपुर में भ्रष्टाचार और अपराधिक मामलों में लिप्त ग्राम प्रधानों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए त्रिस्तरीय स्तर पर विकास योजनाएं गाजीपुर में जारी हैं। जिसमें ग्राम सभा स्तर पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की भूमिका अहम है, लेकिन शिकायतों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार भी जांच में खुल कर सामने आ रहे हैं, जिस पर जिला पंचायती राज विभाग की तरफ से जांच में तीन प्रधानों को दोषी पाते हुए निलंबित कर उनके वित्तीय अधिकार भी सीज कर दिए गए हैं।
वहीं तीन ग्राम प्रधानों के खिलाफ बर्खास्तगी की भी कार्रवाई विभाग द्वारा की गई है। इसकी पुष्टि डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने की है। उन्होंने बताया कि प्रधानों के खिलाफ मिले शिकायती पत्रों पर जांच में बाराचवार ब्लॉक में लखनौली ग्राम पंचायत, भदौरा ब्लॉक में रक्सहा ग्राम पंचायत और भांवरकोल में सियाड़ी ग्राम पंचायत में पिछले एक महीने में भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत पर जांच में ये लोग दोषी पाए गए हैं। इनके खिलाफ नियमानुसार निलंबन की कार्रवाई और वित्तीय अधिकार सीज किए गए हैं।
वहीं कासिमाबाद के मोहम्मदपुर टंडवा ग्राम पंचायत, भदौरा ब्लॉक में शेरपुर ग्राम पंचायत और जखनियां ब्लॉक में रामबन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों की अपराधिक गतिविधियों में लिप्तता, तथ्यगोपन और न्यायालय द्वारा सजा के आरोप में इन्हें बर्खास्त किया गया है। अभी अन्य और शिकायतों पर भी जनपद की ग्राम पंचायतों के प्रधानों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।