Today Breaking News

गाजीपुर में आज दो दिन बाद दिखें सूर्य देव, लोगों को मिली राहत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बीते दो दिनों तक कोहरे और धुंध के बाद रविवार की दोपहर बाद लोगों को सूर्य देव के दर्शन हुए। दो दिन बाद धूप निकलते ही लोगों ने राहत महसूस की। मालूम हो कि पिछले दो दिनों से लगातार कोहरे और धुंध की आगोश में लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हो पाए थे और शीतलहर के चलते लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था।
कृषि विज्ञान केंद्र पीजी कालेज के मौसम विशेषज्ञ डॉ. कपिल देव शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ कुछ स्थानों पर छिट-पुट बूंदा-बांदी होने की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की संभावना है। पूर्वी हवा औसत 04 से 05 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में हल्के बादल छाए रहने की सम्भावना के साथ छिट-पुट बूंदा-बांदी होने की सम्भावना है। अतः किसान मौसम को दखते हुए कृषि कार्य करें। मालूम हो कि साल बीतते बीतते दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। आम जनजीवन प्रभावित है। सबसे ज्यादा ठंड की मार गरीब असहाय लोगों पर देखने को मिल रही है। ऐसे में दो दिन बाद धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है।
'