Today Breaking News

पनीर की सब्जी को लेकर भिड़े स्टूडेंट, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हॉस्टल से लेकर रसोई तक तोड़फोड़

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हास्टल में पनीर खाने को लेकर छात्र आपस में भिड़ गए। मारपीट के बाद बीटेक के छात्रों ने रसोई से लेकर हास्टल तक तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकारने के बाद छात्रों काे काबू किया गया।

पनीर खा रहा था छात्र
दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास की रसोई में बीटेक का छात्र पनीर खा रहा था। तभी रसोई में पहुंचे छात्र ने उसके पनीर में हाथ डाल दिया। साथ ही रसोई में खाना वितरण करने वाले कर्मचारियों से पनीर की मांग की गई, जबकि तरंग ने पनीर की सब्जी बाहर से मंगाई थी।

उसके बाद अंकुल के पक्ष में काफी छात्र एकत्र हो गए। देखते ही देखते तरंग और अंकुल में मारपीट शुरू हो गई। उसके बाद दोनों गुटों के छात्रों में मारपीट शुरू हुई। वार्डन विवेक त्यागी की तरफ से मामले की जानकारी मेडिकल पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारने के बाद छात्रों को काबू किया। उसके बाद हास्टल में भगदड़ मच गई। रात करीब 11 बजे तक पुलिस ने मामले को काबू कर लिया था। थाना प्रभारी सूर्यदीप का कहना है कि पुलिस ने मामले को काबू कर लिया है। कालेज के छात्रों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दो दिन पहले छात्र मृत्युंजय का जन्मदिन था। उसने अपने दोस्तों के साथ हास्टल में पार्टी की थी। उस दिन चिकन भी मंगाया गया था। तब भी छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था। हालांकि हास्टल प्रशासन की तरफ से ही मामले को शांत कर दिया गया था।

छात्र तरंग छात्रावास की रसोई में बाहर से मंगाकर पनीर की सब्जी खा रहे थे। तभी दूसरे गुट के छात्र अंकुल ने उनकी सब्जी में हाथ डाल दिया। इसी को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया है।-  विवेक त्यागी वार्डन

छात्रावास के अंदर मारपीट और तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों के दोनों गुटों को देर रात तक शांत कर दिया। किसी भी पक्ष की तरफ से मामले की तहरीर नहीं दी गई है।- रोहित सजवाण, एसएसपी
'