सोलर स्ट्रीट लाइट की दुधिया रोशनी से जगमग होंगे ग़ाज़ीपुर जिले के गांव और बाजार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के छोटे गांव-मजरों की सड़क और बाजार सोलर लाइट की दुधिया रोशनी से जलमग होंगे। इसके लिए सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने ब्लाकों से गांवों व मजरों की सूची मांगी है। केंद्र सरकार की ओर से लाइट लगाने के लिए बजट मिलेगा। इन गांवों में इस योजना के तहत चार चरण में कार्य पूरा कराएं जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी यूपी नेडा के साथ ही उर्जा विभाग को दे दी गयी है। सूची मिलते ही प्रस्ताव बनाकर संस्तुति दी जाएगी।
जिसके बाद कार्य शुरू कराएं जाएंगे। शहर की तरह गांवों को भी जगमग करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से लगातार नए-नए कवायद किये जा रहे है। इसके लिए अलग-अलग विभागों या बजट-अनुदान से भी किया जा रहा है। बड़े गांवों में लाइटें लग गईं, लेकिन बहुत से दूरस्थ गांव अब भी अंधकार में है। अब इन गांवों में लाइट लगाने की कवायद शुरू होगी। गांवों को जगमग करने के लिए सांसद भी अपनी निधि से सहयोग करेंगे।
सोलर लाइट की बजट में 75 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार देगी जबकि 25 फीसदी हिस्सा सांसद अपनी निधि से देंगे। इन लाइटों को सांसद के सुझाव पर गांवों में लगाया जाएगा। केंद्र ने सोलर लगाने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया है कि सांसदों की प्राथमिकता के आधार पर गांवों का चयन किया जाएगा। शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार गांवों-मजरों के हाट- बाजारों, पंचायत भवन और संपर्क मार्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन छोटे मजरों में अब भी बिजली की लाइनें नहीं पहुंची हैं, वहां इसे सबसे पहले लगाया जाएगा। वहीं बिजली आछाच्दित उन गांव के हिस्सों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां अभी तार-खंभे या ट्रांसफार्मर की सुविधा नहीं है।