ग़ाज़ीपुर के सात बालक एवं बालिकाओं का यूपी टीम में चयन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर गांव के सात बालक एवं बालिकाओं का एक साथ चयन नेशनल जूनियर एवं सब जूनियर खो-खो चैंम्पियनशिप के लिए यूपी टीम में किया गया। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलााया। वहीं खो-खो संघ ने इन खिलाड़ियों के गांव आगमन पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
जिला खो खो संघ के सचिव विपिन बिहारी राय एवं प्रशिक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि उक्त चयन बीते दिनों शाहजहांपुर में आयोजित ट्रायल कैंम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें 13 से 17 दिसम्बर तक कर्नाटक में होने वाले 33वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चौम्पियनशिप के लिए अखिलेश यादव, अन्नू पांडेय एवं अंशी राय का चयन यूपी टीम में किया गया।
इसी तरह 26 से 30 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़ में होने वाले 42वीं जूनियर खो-खो नेशनल चौम्पियनशिप के लिए प्रमोद यादव, अंशू यादव, पिंटू यादव एवं नीतू गोंड का चयन यूपी टीम में किया गया है। जिला खो खो संघ के अध्यक्ष डा. सानंद सिंह, जिलाक्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, लालबहादुर, पंकज राय, संजय, अंजय, मृत्युंजय राय, राजेश, अमित खरवार ने खिलाड़ियों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।