चार युवकों पर एससी- एसटी का मुकदमा दर्ज - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में रविवार की देर शाम नाली के पानी का छींटा पड़ने से नाराज युवकों ने एक परिवार के तीन लोगों को मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। 
पांडेपुर गांव निवासी गयाराम बांसफोर देर शाम घर से बाइक से कहीं जा रहा था। तभी सड़क पर खड़े गांव के ही कुछ युवकों पर सड़क किनारे स्थित नाली के पानी का छींटा चला गया, जिस युवक नाराज हो गए और बाइक सवार के घर पहुंचकर परिवार के तीन लोगों को मारपीटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक इलाज कराया और पुलिस को सूचना दी गई। 

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ पर एससी-एसटी एक्ट मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चार युवकों पर एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
 
 '