बनारस में PM मोदी 43वें दौरे पर जल-थल-नभ में रूट डायवर्जन, 3 KM एरिया नो-फ्लाइंग जोन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 43वें दौरे पर एयर-वे, हाईवे और वाटर-वे से यात्रा करेंगे। पीएम की चाकचौबंद सुरक्षा के बीच इस बार जल, थल और नभ तीनों मार्गों पर डायवर्जन या प्रतिबंध लागू किया गया है। प्रधानमंत्री की विजिट के दौरान उड़ानें डायवर्ट रहेंगी और कार्यक्रम स्थल भी नो फ्लाइंग जोन रहेंगे।
पीएम के आने-जाने तक उनके रूट की सड़कें खाली रहेंगी। तो नमो घाट और क्रूज सवारी के दौरान गंगा में नौका संचालन का दायरा प्रतिबंधित रहेगा। वाहन पुल पार नहीं करेंगे तो नौकाएं मणिकर्णिका घाट के उस ओर ही रोकी जाएंगी।
प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग का उपयोग करेंगे। रविवार को अवकाश का दिन वाराणसी की यातायात व्यवस्था के लिए थोड़ा जटिल होगा। शहर के कुछ इलाकों में यातयात की पाबंदियां लागू होंगी तो कई निर्धारित रूट पर वाहनों का संचालन होगा। शहर में कई इलाकों में रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अपील की है कि रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें। छोटा कटिंग मेमोरियल कार्यक्रम के लिए पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले लोग अंधरापुल चौराहे से नदेसर चौकी, एयरफोर्स चौराहा से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से दाएं मुड़कर सेंट मैरी स्कूल के मैदान में अपना वाहन खड़ा करेंगे। फिर, पैदल ही सेंट मैरी स्कूल के दाएं बने गेट से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगें।
बाबतपुर एयरपोर्ट जाने को एक घंटे पहले निकलें
बाबतपुर एयरपोर्ट जाने के लिए अंधरापुल, इंडिया होटल तिराहा, शारदा मोटर तिराहा, नेहरू पार्क तिराहा से बाएं इमलिया घाट, सेंट्रल जेल तिराहा, शिवपुर चुंगी से बाएं तरना की तरफ से होते हुए बाबतपुर की तरफ जाएंगे। जिन लोगों को बाबतपुर एयरपोर्ट से यात्रा करनी है, वे 30 मिनट पहले निकलें और वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
अंधरापुल से नदेसर की तरफ जाने वाले लोगों के लिए एयरफोर्स चौराहा से सीधे जेएचवी मॉल या नेहरू पार्क की तरफ से जाने के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है। नदेसर में प्रधानमंत्री के आगमन से रवानगी तक एयरफोर्स चौराहा से मिंट हाउस तिराहे के मध्य कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
रविवार को चौकाघाट से लकड़मंडी, गोलगड्डा, भदऊं चुंगी व राजघाट पुल होते हुए पड़ाव, रामनगर व चंदौली को जाने वाले लोग दोपहर 1:00 बजे के बाद तेलियाबाग, सिगरा, सामने घाट या विश्वसुंदरी पुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।
दोपहर 1:00 बजे से पड़ाव से राजघाट पुल के तरफ से शहर में आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
दोपहर 1:00 बजे से वाराणसी शहर में प्रवेश के लिए सूजाबाद से आगे राजघाट पुल की तरफ आने के बजाय वैकल्पिक मार्ग चौक चौराहा रामनगर, सामने घाट या विश्वसुंदरी पुल होकर ही शहर में प्रवेश करेंगे।
नमो घाट कार्यक्रम स्थल के लिए पार्किंग व्यवस्था।
सर्वे सेवा संघ का खाली मैदान- आमजन और कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले अतिथि।
रेलवे का खाली मैदान- वीआईपी और अधिकारियों के लिए।
वैकल्पिक मार्ग जाम से बचाएगा
आमजन से अनुरोध है कि यदि विशेष काम न हो तो भिखारीपुर चौराहा, मंडुवाडीह, बीएलडब्ल्यू, लहरतारा मार्ग पर यात्रा न करें। वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें। चितईपुर से भिखारीपुर होकर बीएलडब्ल्यू या मंडुवाडीह जाने वाले लोग शाम 5.00 बजे से करौंदी या कंदवा होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएं ।चांदपुर चौराहा से लहरतारा पुल के द्वारा शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों को बौलिया चौराहा से फुलवरिया फ्लाईओवर की तरफ से डायवर्ट किया जाएगा। वह सेंट्रल जेल होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगें।
नमो घाट पर जब तक रहेंगे पीएम, मालवीय पुल से नहीं गुजरेंगे वाहन
नमो घाट पर प्रधानमंत्री के मौजूद रहने के दौरान राजघाट स्थित मालवीय पुल से वाहन नहीं गुजरेंगे और फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी नहीं होगा। रविवार की दोपहर से गंगा में नाव की बैरिकेडिंग की जाएगी। राजघाट और आदिकेशव घाट पर गंगा में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की नावें इस तरह से खड़ी की जाएंगी कि प्रधानमंत्री के नमो घाट पर मौजूद रहने के दौरान आमजन की नाव उस ओर नहीं जा सकें।