Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग के दो सक्रिय सदस्यों के घर पर छापेमारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्तार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस टीम ने सैदपुर और सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर इलाके में छापेमारी की है। पुलिस टीम ने मुख्तार गैंग के सदस्य लालजी यादव के सैदपुर स्थित घर पर दबिश दी। हालांकि वो घर पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि लालजी मुख्तार के गैंग का सदस्य हैऔर कोयला व्यापारी नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्याकांड में उसने सक्रिय भूमिका निभाई थी। लाल जी यादव अध्यापक रहा है और वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है। फिलहाल पुलिस उसे पूछताछ के लिए तलाश रही है।

इसी तरह पुलिस ने मुख्तार के एक रिश्तेदार के शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की। जो मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी का साला साजिद बताया जा रहा है। वो भी अपने घर पर मौजूद नहीं मिला। फिलहाल एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के गैंग के हर सदस्य पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है।

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ जांच की कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के साथियों और सहयोगियों के खिलाफ जांच पड़ताल की गई। जिसमें लालजी यादव पुलिस पूछताछ से बच रहा है, उसकी तलाश जारी है। वहीं मुख्तार के रिश्तेदार साजिद जो रजदेपुर, शहर कोतवाली क्षेत्र में रहता है उसके यहां भी पूछताछ और जांच के लिए पुलिस गई थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही मुख्तार अंसारी गैंग से संबंधित हर संभावित संदिग्ध के यहां की जाएगी।
'