Today Breaking News

Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में 33 घंटे बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार की भोर में ट्रक के धक्के से हाईटेंशन लाइन के पोल टूटने की वजह से इलाके के छह मोहल्लों में बिजली आपूर्ति 33 घंटे ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली कर्मचारियों ने नया पोल लगाकर आपूर्ति बहाल की। 
नेशनल हाईवे 124-सी पर भटपुरवा गांव के सामने रविवार की भोर में चार बजे एक गिट्टी लदा एक अनियंत्रित ट्रक हाईटेंशन लाइन के दो पोल को टक्कर मारते हुए पलट गया। इसके कारण बारा गांव के यूनियन बैंक, बस स्टैंड, रिट्ठी, रकबा, सतहवा, कोट, रौजा आदि मोहल्ले की आपूर्ति ठप हो गई थी। सोमवार की दोपहर करीब 33 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। 

इस संबंध में अवर अभियंता रामप्रवेश चौहान ने बताया कि ट्रक के टक्कर से हाईटेंशन लाइन के दो पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिला मुख्यालय से नए पोल आने में समय लग गया। पोल व तार लगाकर दोपहर में बिजली आपूर्ति बहाल करा दी गई।
'