Today Breaking News

पतियों के साथ पत्नियों को भी दे दिए गए पीएम आवास, महिला ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड - UP News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हमीरपुर. उत्तर प्रदेश (UP News) के हमीरपुर में ब्लाक लेवल के अधिकारियों और कर्मचारियों की अंधेरगर्दी का बड़ा मामला सामने आया है। एक ग्राम पंचायत में तो पीएम आवास योजना की सौगात कई परिवारों को दो-दो बार दे दी गई है। दो वित्तीय वर्ष में ही पतियों के साथ पत्नियों को भी पीएम आवास मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पीएम आवास में नियमों के विरुद्ध तमाम परिवारों को योजना की धनराशि दिए जाने की शिकायत पर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश कर दिए गए है। इस गंभीर मामले में आज पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।

हमीरपुर जिले में पीएम आवास योजना की सौगात ऐसे लोगों को दी गई है जो इस योजना के लिए पात्र भी नही है। अमीर और सम्पन्न लोगो को पीएम आवास का लाभ दिए जाने से गांवों में गरीब लोग हतप्रभ है। जिले के मौदहा क्षेत्र के खंडेह और छिबौली गांव में पीएम आवास योजना में कुछ साल पहले सरकारी धन की लूट का मामला सामने आया था जिस पर तत्कालीन डीएम केआदेश पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन अब फिर एक बड़ा मामला सामने ग्राम पंचायत अमिरता का सामने आया है। जिसे लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के अमिरता ग्राम पंचायत लाभार्थियों से सांठगांठ कर दो वित्तीय वर्ष में कई परिवारों को दो-दो बार पीएम आवास योजना की सौगात दे दी गई है। वर्ष 2021-22 की सूची में गांव के आशाराम, कैलास, हरिया, पंकज, रामखिलावन, मनफूल, गयादीन व भूरा समेत अन्य लोगों को सीएम आवास दिए गए। जबकि वर्ष 2022-23 में इन्हीं लोगों की पत्नियों को पीएम आवास की सौगात दे दी गई है। अमिरता गांव की राजेश्वरी, सुशीला, बउआ, रमाकांती, कंची, शिवकली, शिवपति, पसुनिया व मंजू को योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आने के बाद ब्लाक में हड़कंप मचा हुआ है।

नियमों को ठेंगा दिखाकर तमाम परिवारों को दे दिया दोबारा आवास
अमिरता गांव में पीएम आवास योजना का बड़ा घोटाला सामने आने के बाद डीडीओ ने जांच के आदेश कर दिए है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव ने लाभार्थियों से सांठगांठ कर कई परिवार को दोबारा योजना का लाभ दे दिया है। मजे की बात तो यह है कि पतियों और उनकी पत्नियों के खाते में पीएम आवास योजना की धनराशि भी भेज दी गई है।

गांव की महिला पंचायत सचिव सस्पेंड
सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमिरता में आठ परिवारों को ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिए जाने के मामले मे जांच के आदेश दिए गए है। हमीरपुर सीडीओ चन्द्रशेखर शुक्ला ने बुधवार को बताया कि मामला संज्ञान में आने पर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पीएम आवास योजना में दोहरा लाभ दिए जाने पर पंचायत सचिव विनोद कुमार वर्मा की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिस पर उसे निलम्बित कर दिया गया है।
'