Today Breaking News

इंदारा-दोहरीघाट मेमू, वंदेभारत के साथ काशी तमिल संगमम् ट्रेन की भी सौगात देंगे PM मोदी, रेल यात्रा होगी आसान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार के दो दिवसीय प्रवास के दौरान तीन ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इनमें वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत एक्सप्रेस, काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस और इंदारा-दोहरीघाट मेमू ट्रेन शामिल हैं। संगमम एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा पिछले वर्ष दिसंबर में पहले काशी तमिल संगमम् में आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की थी। 
यह ट्रेन बनारस से कन्याकुमारी तक जाएगी। उत्तर और दक्षिण भारत के रिश्तों में प्रगाढ़ता और आवागमन सुगम बनाने के लिए कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से चलने वाली यह ट्रेन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश और यूपी के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए कैंट होकर बनारस स्टेशन आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसम्बर को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम् के उद्घाटन के मौके पर 22 कोचों वाली इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद कन्याकुमारी से यह ट्रेन रवाना होगी।  वहीं, पीएम मोदी 18 दिसम्बर को बरकी की जनसभा में संबोधन के पहले वंदेभारत व मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी कड़ी में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय और न्यू भाउपुर की भी दो मालगाड़ियों का फ्लैग ऑफ होगा। 

संगमम् एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-16367) प्रत्येक गुरुवार रात 8.55 बजे कन्याकुमारी से चलेगी। शनिवार रात 11.35 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस से रविवार शाम 4.20 बजे चलेगी और मंगलवार रात 8.55 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। 50 घंटे से ज्यादा समय के सफर में ट्रेन का ठहराव नागरकोल, तिरुनवेल, विरुदुन नगर, मदुरै, डिंडिगुल, तिरुचिरापल्ली, कुम्भकोणम, माइलादुरै, सिरकाजी, चिदम्बरम, कुडलोर पोर्ट, विलुपुरम, चेंगलपटटू, कांचीपुरम, अराकोणम, पेरमबूर, नेल्लोर, ओंगल, तेनली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागजनगर , बल्लारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और कैंट (वाराणसी जंक्शन) स्टेशनों पर होगा। 

सूत्रों के अनुसार नई वंदेभारत ट्रेन कैंट स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होकर प्रयागराज जंक्शन, कानपुर होते हुए दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से अपराह्न तीन बजे चलकर रात 11 बजे कैंट आएगी। आठ घंटे के सफर में यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन व कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने इस सम्बंध में अभी आधिकारिक पत्र नहीं जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार 18 दिसम्बर को पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद यह गाड़ी उद्घाटन स्पेशल बनकर जाएगी। 20 दिसम्बर की सुबह से इसका नियमित परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इस समय चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह छह बजे चलकर दोपहर दो बजे कैंट आती है। यहां से अपराह्न तीन बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है।
'