Today Breaking News

सोनवल से ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशन तक की नई रेलवे लाइन और रेल सह सड़क पुल के वर्चुअल उद्घाटन की संभावना!

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट- मऊ रेलखंड परियोजना के प्रथम चरण में निर्मित सोनवल से सिटी रेलवे स्टेशन तक की नई रेलवे लाइन और रेल सह सड़क पुल के वर्चुअल उद्घाटन की संभावना बढ़ गई है। वाराणसी दौरे पर 17 दिसंबर को आ रहे प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। 

वजह शुक्रवार की रात आरवीएनएल के अधिकारियों से परियोजना के पूर्ण होने की रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय एवं रेल मंत्रालय द्वारा मांगी गई है। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हालांकि दूसरे चरण के तहत गाजीपुर घाट की ओर जाने वाली सात किमी लंबी नई रेलवे लाइन निर्माण पूरी नहीं हो सकी है। प्रथम चक्र के तहत करीब बारह सौ करोड़ की 9.600 किमी लंबी सोनवल से सिटी जाने वाली नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 

जबकि दूसरे चक्र के तहत घाट की ओर जाने वाली 200 करोड़ की लागत वाली करीब सात किमी लंबी नई रेल लाइन के निर्माण में अभी बिलंब है। अचानक देर रात मांगी गई रिपोर्ट से रेलवे के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था में हलचल बढ़ गई है। इसके नए ट्रैक के उद्घाटन से विभिन्न ट्रेनों एवं मालगाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा। ऐसे में यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी और गंतव्य तक जाने के लिए समय के साथ ही आर्थिक बचत भी होगी। 

यही नहीं इससे व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सोनवल से सिटी रेलवे स्टेशन नए रेलवे लाइन पर डीजन इंजन ट्रायल बीते मार्च माह में होने के कुछ दिनों बाद ही इस पर इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल किया गया था। बीते 17 जून को सोनवल से सिटी जाने वाली नई रेल लाइन का सीआएस, स्पीड एवं लोड टेस्टिंग किया गया था। इसके बाद से ही यह लाइन उद्घाटन एवं ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार हो गई थी। 

इस संबंध में आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि मंत्रालय और पीएमओ द्वारा नवनिर्मित रेल रूट की रिपोर्ट मांगी गई है। संभावना है कि 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री का वाराणसी आगमन के समय ही अन्य परियोजनाओं के साथ ही इसका भी उद्घाटन हो। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई है।

सोनवल से सिटी जाने वाली नई रेल लाइन पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के तहत आने वाले दिल्ली- हावड़ा और गया मुख्य रूट के साथ पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के तहत आने वाला छपरा-गाजीपुर रेल रूट से जुड़ चुका है। इसके संचालित होने के बाद यह नवनिर्मित बाइपास रेल रूट रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में अहम साबित होगा। इसके अतिरिक्त सरहुलां के पास से एक बाइपास नई रेल लाइन जो भदौरा स्टेशन के पास जाकर हावडा रूट से सीधे बिछाए जाने की योजना है, इसके पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन निर्बाध तरीके से हो सकेगा। इससे अन्य रूटों पर रेल ट्रैफिक को कम करने में भी मदद मिलेगी।
'