ग़ाज़ीपुर में पैसेंजर ट्रेन पर गिर गया OHE वायर, ढाई घंटे तक अप लाइन रही बाधित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा और पवनी कमरपुर हाल्ट के बीच ओएचई वायर टूटकर अपलाइन से गुजर रही ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। इससे रेल यात्रियों में हड़कम्प मच गया। हालांकि इस हादसे मे किसी भी रेल यात्री के हताहट होने की कोई सूचना नहीं है। जबकि करीब ढाई घंटे तक अप लाइन में रेल यातायात बाधित रहा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के चौसा और पवनी कमरपुर हाल्ट स्टेशन के बीच आज सुबह करीब 11:30 बजे गुजर रही 3209 ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पर अचानक ओएचई वायर टूटकर गिर गया। जिससे सभी रेल यात्रियों में हड़कम्प मच गया। अप लाइन में ओएचई वायर टूटने से लाइन से गुजर रही सभी ट्रेन जहां के कहां खड़े हो गई। इस दौरान करीब आधा दर्जन से ऊपर ट्रेनों को जहां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा किया गया।
वही बक्सर और पीडीडीयू के बीच अपलाइन से रेल परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने मरम्मत कर शुरू कर दिया। दोपहर करीब 2:05 पर रेल परिचालन मरम्मत कर पूरा कर रेल परिचालन सुचारु कराया गया। इस बीच 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस बक्सर में, 12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस वरुणा रेलवे स्टेशन पर, 3237 पटना कोटा एक्सप्रेस डुमराव में, 2792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस रघुनाथपुर में खड़ी रही।
हादसे के करीब ढाई घंटे बाद रेल परिचालन बहाल किया गया। पवनी कमरपुर हाल्ट स्टेशन से पूर्व ओएचई वायर टूटकर गिरने की सूचना पर पहुंची रेल कर्मियों की टीम ने डाउन लाइन से घटना स्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। जिस कारण डाउन लाइन में भी ट्रेनों को बिभिन्न रेलवे स्टेशनो पर खड़ा किया गया था। रेल यात्रियों को इस दौरान बहुत परेशानियां उठानी पड़ी। इस बाबत स्टेशन मास्टर जितेंद्र पासवान ने बताया कि पवनी करमपुर हाल्ट के पास ओएचई वायर टूटकर गिरा है। जिससे अप लाइन में करीब ढाई घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। दो बजे पुनः रेल परिचालन सुचारू किया गया।