ग़ाज़ीपुर में माफिया मुख़्तार अंसारी के एसोसिएट की होगी कुर्की, निकहत मामले में नोटिस जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बहुचर्चित निकहत परवीन फर्जी नियुक्ति मामले में शनिवार को नया मोड़ आ गया। इस केस में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के एसोसिएट बहादुरगंज नगर पंचायत चेयरमैन रियाज अंसारी, परवेज जमाल और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने धारा-82 के तहत कुर्की की नोटिस जारी कर दिया। कोर्ट से नोटिस मिलने के साथ पुलिस ने सभी चार आरोपियों के घर पर मुनादी कराई। मुनादी के बाद पुलिस टीम ने कोर्ट की नोटिस को चस्पा भी कराया।
बहादुरगंज नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन के पति रेयाज अंसारी की गिनती मुख्तार अंसारी के करीबियों में होती है। रेयाज वर्तमान में बहादुगंज नगर पंचायत का चेयरमैन हैं। रेयाज की पत्नी निकहत परवीन बहादुरगंज के ही एक मदरसे में सहायक अध्यापिका के पद पर फर्जी अंकपत्र के आधार पर नौकरी कर रही थी।
शिकायत मिलने पर अल्पसंख्यक विभाग ने इस मामले में जांच कराई। जांच में यह बात साबित हो गई कि निकहत की नियुक्ति नियमों की अनदेखी कर की गई है। इसी को आधार बनाकर निकहत के खिलाफ एक्शन लिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर निकहत को नौकरी से बर्खास्त किया गया। बाद में जिला अल्पसंख्यक कार्यालय की पहल पर कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के क्रम में ही पुलिस ने निकहत के पति रेयाज, बीएसए कार्यालय में कार्यरत मैं निकहत की नियुक्ति के समय कार्यरत परवेज जमाल और अन्यों को भी निकहत की फर्जी नियुक्ति मामले में शामिल पाया ।
शनिवार को कोर्ट से फरार चल रहे सभी 4 आरोपियों के खिलाफ कुर्की की नोटिस पुलिस को मिली। नोटिस मिलने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गई। पुलिस की ओर से सभी फरार आरोपियों के दरवाजे पर पुलिस ने मुनादी कराई गई। इसके बाद दरवाजे पर कुर्की की नोटिस को चस्पा किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। निकहत को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार को रेयाज अंसारी,परवेज जमाल,नजीर अहमद और जियाउल इस्लाम के घर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई।