Today Breaking News

गाजीपुर सिटी होते हुए बलिया तक जाएगी कामायनी एक्सप्रेस, देख लें टाइमिंग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने गाड़ी सं 11072/11071 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) का बलिया स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 10 दिसंबर से बलिया रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:45 बजे चलेगी। गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी कैंण्ट, बनास के रास्ते मुंबई के लिए आएगी-जाएगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 11072 कामायनी एक्सप्रेस गाड़ी 10 दिसंबर से बलिया से 12:45 बजे चलेगी, जो गाजीपुर सिटी से 2 बजे, औड़िहार से 2:50 बजे और वाराणसी कैंट से 4 बजे छूटकर मुंबई के जाएगी। वापसी में यह ट्रेन औड़िहार से रात 8:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 9:30 बजे छूटकर रात 10:35 बजे बलिया पहुंचेगी।
'