Today Breaking News

2047 तक भारत विकसित देश कहलाएगा - विजय कुमार मिश्रा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विकास खंड देवकली के ग्राम सभा धरी कला एवं विकास खंड करंडा के ग्राम सभा लालनपुर में वर्तमान में चल रही केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश की समस्त लोक कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि देश में योजनाओं के माध्यम से समृद्ध भारत का जो अभियान सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से चलाया गया। वह आज विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रेरणास्रोत हैंं।

उन्होंने कहा कि देश 2047 तक विकसित भारत कहलाए यह देश का लक्ष्य है। जिसमें सहयोगी बनना हर भारतीय का नैतिक दायित्व और कर्तव्य है। कहा कि समाज के आखिरी कतार में खड़े हर भारतीय को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अग्रिम कतार में लाने का जो अनुकरणीय प्रयास इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आरंभ हुआ है, यह पवित्र संकल्प वर्तमान में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सिद्ध होता दिखाई दे रहा है।

यदि हम सब मिलकर इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे ईमानदारी से हर पात्र जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश भारत संपूर्ण विश्व में सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर लेगा।

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्नप्राशन एवं गोदभराई का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना व तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, कोषध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, जिला मंत्री सुरेश बिन्द, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मुरली कुशवाहा, राम जी बलवंत, ग्राम प्रधान दल सिंगार राम, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मनोज बिंद, ग्राम प्रधान लालनपुर उर्मिला देवी आदि मौजूद रहे।

'