Today Breaking News

7 फेरों से पहले दूल्हे ने कर दी बाइक की डिमांड, पुलिस ने ऐसे उतार दूल्हे राजा का दहेज का भूत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. थाने में दूल्हे के सिर से दहेज का बुखार उतरने की यह खबर यूपी के जौनपुर की है. वैसे तो  दहेज प्रथा को अभिशाप माना जाता है. इसके लिए सरकार ने कानून भी बनाया है, लेकिन इन सबके बावजूद भी दहेज लोभी अपनी हरकत से बाज नहीं आते. ताजा मामला जौनपुर का है, जहां एक शादी में दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने से दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया. शादी की रस्म पूरी न होने से समारोह में हड़कंप मच गया. 

दुल्हन का रो-रो कर बुला हाल था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे समेत वर पक्ष को पकड़कर थाने लाई. थाने में घंटों लड़का और लड़की पक्ष के बीच पंचायत के बाद बिना किसी दहेज के दूल्हा और दुल्हन शादी के लिए राजी हो गये. पुलिस ने सुलहनामा कर सभी को वापस भेज दिया.

ये मामला जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव के बसन्तु सोनकर की बेटी पूजा सोनकर की शादी जनपद चंदौली के ककरहटी गांव में जितेन्द्र सोनकर से तय की गयी थी. 29 नवंबर को ही बारात पूरी रस्म के साथ नाचते गाते वधु पक्ष के दरवाजे पर पहुंची. द्वार पूजा व जायमाल की रस्म भी हुई. जब सात फेरे की रस्म की शुरुआत होने लगी तो‌ दूल्हे ने दहेज में मोटर साइकिल न मिलने से फेरे लेने से इनकार कर दिया. 

दूल्हे की इस फैसले के साथ बाद शादी के मंडप में हड़कंप मच गया. वधु पक्ष दूल्हे के सामने हाथ पैर जोड़कर विनती करने लगे, लेकिन दूल्हे ने किसी की बात नहीं मानी और बाइक के लिए अड़ गया. जिसके बाद दूल्हे को बंधक बनाकर वधु पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे व वर पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामला की जांच में जुट गई.

रात में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के शादी का विवाद थाने तक पहुंचा. पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाकर बात-चीत करके समझौता कराते हुए फिर से शादी करने की सहमति से सुलहनामा लिखवाकर दोनों पक्षों को वापस भेज दिया. लड़का और लड़की पक्ष दोनों एक दूसरे को गले लगकर शादी के दौरान हुई गलतियों को सुधारते हुए फिर से शादी करके दुल्हन की विदाई कराकर चले गये.
'