Today Breaking News

Gold & Silver Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खरमास की शुरुआत होने वाली है. खरमास के शुरू होने से पहले ही सर्राफा बाजार में लगातार सोने चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है. ग़ाज़ीपुर में गुरुवार (14 दिसम्बर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़का,वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 700 प्रति किलो की कमी आई है.जिसके बाद उसका भाव 75000 रुपये प्रति किलो हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वहीं वाराणसी के सर्राफा बाजार में 14 दिसम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये लुढ़कर 56800 रुपये हो गई.इसके पहले 13 दिसम्बर को इसका भाव 56900 रुपये था.वहीं 12 दिसम्बर को इसकी कीमत 57050 रुपये थी.इसके पहले 11 दिसम्बर को इसका भाव 57300 रुपये था. वहीं 10 और 9 दिसम्बर को इसकी कीमत 57850 रुपये थी.इसके पहले 8 दिसम्बर को इसका भाव 57700 रुपये था.

110 रुपये लुढ़का 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 110 रुपये लुढ़कर 61700 रुपये हो गई. वहीं 13 दिसम्बर को इसका भाव 61810 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन ने बताया की दिसम्बर महीने के इस सप्ताह में लगातार सोने के भाव अर्स से फर्श पर जा रहें है. बाजार के ट्रेंड को देखकर लगता है कि आगे इसकी किमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है.
चांदी 700 रुपये सस्ता
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 700 रुपये टूटकर 75000 रुपये हो गई.वहीं 13 दिसम्बर को इसका भाव 75700 रुपये था.इसके पहले 12 दिसम्बर को इसकी कीमत 75800 रुपये थी.वहीं 11 दिसम्बर को इसका भाव 76000 रुपये था.इसके पहले 10 दिसम्बर को इसकी कीमत 77200 रुपये थी. इसके पहले 8 और 9 दिसम्बर को भी इसका यही भाव था.वहीं 7 दिसम्बर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी.
'