Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में होम सिग्नल फेल होने से खड़ी हो गई ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताडीघाट दिलदारनगर ब्रांच लाइन पर सोनवल क्रॉसिंग के दक्षिण तरफ स्थित ट्रैक सर्किट से अराजक तत्वों के द्वारा छेडछाड किए जाने से सोमवार की सुबह सिग्नल फेल हो गया।
जिसके चलते सोनवल नये स्टेशन पर आ रही ताडीघाट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 9 बजे आकर होम सिग्नल के पास खडी हो गई।इसकी सूचना कंट्रोल को मिलते ही हडकंम्प मच गया। वहीं यात्रियों ने बीच में ही ट्रेन खडी देख शोर मचाना शुरू कर दिया।जिससे महकमें में अफरातफरी मच गई। बाद में‌ ट्रेन को मेमो के सहारे स्टेशन पर रवाना किया गया।इस दौरान ट्रेन 15 मिनट तक होम सिग्नल के पास खडी रही। 

जिससे कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा। इसके उपरांत करीब आधा घंटे बाद सिग्नल प्रणाली के दुरुस्त होने के उपरांत ट्रेन को दोबारा निर्धारित समय पौने दस बजे दिलदारनगर के लिए सिग्नल प्रणाली से रवाना होने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। लोगों ने कहा कि‌ जिस तरह से आए दिन अज्ञात लोगों के द्वारा ट्रैक सर्किट से छेड़छाड़ की जा रही है, अगर रेलवे के द्वारा इसी तरह उदासीनता बरती गई तो भविष्य में निश्चित ही रेल हादसे को होने से रोका नहीं जा सकता है।

लोगों ने मांग किया कि ट्रैक सर्किट से छेड़छाड़ करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए। इस सम्बन्ध में‌ स्टेशन मास्टर जीपी सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से सिग्नल फेल हो गया था, जिसे पौने दस बजे दुरुस्त कर दिया गया, इसके उपरांत ट्रेन दिलदारनगर के लिए सिग्नल प्रणाली से रवाना की गई ।
'