Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म, छानबीन में जुटी पुलिस, ग्रामीणों में रोष

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक विक्षिप्त किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। 

पीड़ित किशोर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र मंद बुद्धि है। वह दोपहर में घर के पास खेलने की बात कहकर बाहर गया था। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई, इसी दौरान वह रोता बिलखता मिला। 

पूछने पर उसने बताया कि एक युवक उसे नाटक दिखाने के बहाने सुनसान जगह पर स्थित कमरे में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी पकड़े जाने के डर से धमकी देते हुए फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस छानबीन में जुटी है। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर संबंधित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

'