किशोर ने फंदे से झूलकर दी जान - Ghazipur City News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के भुतहियां टाड़ इलाके में स्थित एक कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले एक किशोर ने बृहस्पतिवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मर्चरी हाउस में भेज दिया।
मऊ जिले के राकेश सिंह बिरनो ब्लाक में वह तैनात है। वह ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान किराये के मकान में उनका पुत्र निखिल (15) था। शाम को जब वह घर से लौटे तो देखा उनका बेटा खिड़की के पर्दे के सहारे फंदा बनाकर उसपर झूल गया।
पुत्र का शव देख राकेश चीखने चिल्लाने लगे। मौके पर आसपास के घरों के लोग जुट गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।