Today Breaking News

सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, टला बड़ा हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, सुलतानपुर. यूपी के सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्रीकार में रविवार को शिवनगर स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन की पैंट्रीकार में आग से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेल कर्मियों की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया है। करीब सवा घंटे के विलंब से ट्रेन रवाना की गई है।

सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को 3:30 बजे के बाद सुल्तानपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना की गई। लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग से ट्रेन करीब बीस किमी दूर शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि एकाएक ट्रेन के पैंट्रीकार में आग लग गई। जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर तत्काल ट्रेन को रोका। ट्रेन में रखे सिलेंडर से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।

इस बीच बोगियों में सवार यात्रियों की भीड़ रेल ट्रैक पर आ चुकी थी। उधर ट्रेन में आग की खबर से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पैंट्रीकार के ब्रेक सू में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। लेकिन तत्काल उस पर काबू पा लिया गया। करीब 5 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

वही ट्रेन में आग के चलते फरक्का और बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से निकाली गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का रेल विभाग के उच्च अधिकारी जांच कर सकते हैं। फिलहाल पूरे घटना क्रम में गनीमत ये रहा की कोई जनहानि नहीं हुई है।
'