Ghazipur News: गेहूं की बोआई करते हुए रोटावेटर से कटकर किसान की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, ग़ाज़ीपुर. नोनहरा थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव में सोमवार की सुबह गेहूं के बीज को खेत की मिट्टी में मिलवा रहे किसान की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्यामपुर बहादीपुर गांव निवासी मन्ना राजभर (55) खेत में गेहूं की बीज छिटने के बाद उसे मिट्टी में मिलवाने के लिए रोटावेटर से जोताई करा रहे थे। वह ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। अचानक उनका गमछा रोटावेटर में फंस गया और वह गिरने के साथ रोटावेटर की चपेट में आ गए।
हादसे में किसान का शरीर कई हिस्सों में कट गया। जब- तक आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग घटना स्थल पर पहुंचते, किसान की मौत हो गई थी। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसान का शव मशीन से अलग किया। जानकारी मिलते ही परिजन भी घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। शव देखकर उनकी पत्नी चंदमनी देवी धाड़े मारकर रोने-बिलखने लगीं। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुत्र की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।