Today Breaking News

वनदेवी जंगल में पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, लूट के जेवरात बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. मऊ पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच सुबह मुठभेड़ हो गई। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के वनदेवी जंगल में बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया है।

एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे जब पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान गाजीपुर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल पुलिस ने रुकवाया लेकिन वह रुकने के बजाय भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। वनदेवी जंगल में मुठभेड़ हुई, जहां दोनों लुटेरे पंकज कुमार और साहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना सरायलखंसी क्षेत्रार्न्तगत वन देवी के पास से सुबह करीब 5 बजे पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर अपराधियों पंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश निवासी लहुरापुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर व साहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मजीठ दुर्जनपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

मुठभेड़ करने वाली टीम

चोरी की बाइक ‌व असलहे बरामद

उन्होंने आगे बताया कि बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, एम मिस कारतूस, एक चोरी की अपाचे बाइक और लगभग 1.50 लाख रुपए कीमती लूट के जेवरात बरामद किए गए। जवाबी फायरिंग में साहुल कुमार के दाहिने व पंकज के बाएं पैर में गोली लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

25 हजार का ईनाम देने की घोषणा

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम, निरीक्षक संजय त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी, हेका विवेक सिंह, आरक्षी बृजेश मौर्या, अश्वनी गौड़ सर्विलांस टीम। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

'