ग़ाज़ीपुर में मुख्तार अंसारी के ड्राइवर को कोर्ट ने जेल भेजा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में व्यापारी नेता की जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार अंसारी भी आरोपी है। एमपी-एमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के कारण न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि दो जनवरी तय कर दी।
मुख्तार के चालक रमेश को न्यायालय ने रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया। व्यापारी अबू फखर ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उसने मुख्तार अंसारी समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है। उसके अनुसार, वर्ष 2012 में मुख्तार अंसारी लखनऊ जेल में बंद था।
उस समय मुख्तार ने लखनऊ जेल में बुलाया और मेरी रौजा स्थित जमीन अपने परिजनों के नाम रजिस्ट्री करने के लिए धमकी दी। डर के कारण व्यापारी ने जमीन अब्बास अंसारी के नाम रजिस्ट्री कर दी थी। बाद में रजिस्ट्री के एवज में दिया गया पैसा चेक के माध्यम से धमकाकर वापस ले लिया गया था। इसी मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है।