कार और मैजिक में टक्कर, सेना का जवान घायल - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना के हैदरगंज चट्टी के पास शुक्रवार की सुबह फोर लेन मार्ग पर वन-वे के कारण मऊ की तरफ से तीव्र गति से आ रही कार गाजीपुर की तरफ से आ रही मैजिक वैन से टकरा गयी।
हादसे में कार की आगे की सीट पर बैठे सेना के जवान मनीष मिश्रा (35) एवं कार चालक विकास पाण्डेय (32) निवासी भागलपुर जिला देवरिया घायल हो गए। कार सवार देवरिया से वाराणसी एवं मैजिक सवार वाराणसी से सामान लेकर मऊ जा रहा था। दुर्घटना के बाद मटेहु पुलिस चौकी की पुलिस वाहनों को हटवाकर आवागमन प्रारम्भ कराया।