Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर जिले में 17 केंद्रों पर होगी CBSE की परीक्षा, बढ़े हैं तीन केंद्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नेे वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस बार वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। साथ ही, परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। इसके लिए जनपद में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ग़ाज़ीपुर में CBSE बोर्ड के 88 विद्यालय हैं। इस बार दसवीं और बारहवीं में करीब छह हजार विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। जिनमें ज्यादातर छात्राएं हैं। इन विद्यार्थियों की परीक्षाएं सकुशल संपंन्न कराने के लिए 17 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सीबीएसई के सिटी को-आर्डिनेटर इकरामुल हक के मुताबिक इस बार तीन परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं। पिछली बार 12 ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में काफी ध्यान दिया है। परीक्षार्थियों को पर्याप्त समय भी दिया गया है। साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा गया है। एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की गई है।
'