वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई एक्सयूवी 700, चालक की मौत, शव से लिपटकर रोते रहे परिजन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी-गाजीपुर नेशनल हाईवे मार्ग संदहा रिंगरोड चौराहा के पास शनिवार को सड़क हादसा हो गया। लगभग चार बजे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवक फंसकर अचेत हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला और लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद कार चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने पहुंचकर पंचनामा भरा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शनिवार सारनाथ नवापुरा निवासी प्रियांशु पटेल पुत्र गोकुल पटेल (42 वर्ष) काले रंग की एक्सयूवी 700 गाड़ी नम्बर UP65EU8570 लौट रहा था। कार में उसके साथ कानपुर निवासी मित्र नूर हसन भी था। चिरईगांव-चौबेपुर थाना क्षेत्र के पास कार डिवाइडर से टकरा गई और तेज रफ्तार होने के चलते पलट गई। हादसे में प्रियांशु पटेल की मौत हो गई और उसके साथ कानपुर निवासी मित्र नूर हसन गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि कार संदहा रिंगरोड से उतरकर तीव्र गति आशापुर की ओर जा रही थी इसी दौरान अचानक सड़क पर किसी पत्थर से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। जिससे कार के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए, कर पलट गई जिसके चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक प्रियांशु अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री,पत्नी माता पिता सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गया। चिरईगांव चौकी प्रभारी अजय पाल ने बताया कि नूरहसन को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।