ग़ाज़ीपुर में कार की टक्कर से नदी में गिरे बाइक सवार, चाची-भतीजे सहित तीन की दर्दनाक मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अनियंत्रित आर्टिगा कार ने मंगलवार को उदंती नदी के पुल पर सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा युवक और उसके साथ बैठी एक महिला 35 फीट नीचे नदी में गिर गए, जबकि बाइक सवार एक अन्य महिला पुल की रेलिंग से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाओं की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के बाद चालक व अन्य सवार कार छोड़कर फरार हो गए।
आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी मोनू राजभर अपनी चाची कमला देवी व कुडियारी गांव निवासी रिश्तेदार शकुंतला राजभर को लेकर बाइक से सैदपुर के खजुरा गांव में तेरही में जा रहा था। बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग पर उदंती नदी के पुल पर अनियंत्रित कार ने पहले पुल पर खड़ी साइकिल को टक्कर मारी और इसके बाद सामने से बाइक से टकरा गई।
मोनू की मौके पर ही मौत
मोनू व शकुंतला उछलकर नदी में जा गिरे और कमला देवी पुल की रेलिंग से टकरा गईं। उनके दोनों पैर टूट गए। मछुआरों ने मोनू व शकुंतला को पानी से निकाला। मोनू की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि शकुंतला अचेत थीं। पुलिस दोनों घायल महिलाओं को सीएचसी मिर्जापुर ले गई, जहां डाक्टरों ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया।
शकुंतला को राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। कार के नंबर के अनुसार यह हरदोई जनपद के सराय टोंक पूर्वी के रहने वाले महमूद आलम के नाम पर है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।