दुल्लहपुर बाजार में सेंध लगाकर हजारों रुपए की बैटरी चोरी - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर क्षेत्र के देवा गांव स्थित गाजीपुर आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थित कोलकाता बैटरी की दुकान में गुरुवार की रात सेंध लगाकर चोर अंदर प्रवेश कर गए और लगभग एक लाख की कीमत के दर्जनों छोटी और बड़ी बैटरी लेकर फरार हो गए।
यह जानकारी दुकानदार मालिक छोटेलाल सोनी को शुक्रवार की सुबह हुई। जब वह शटर खुला देखे। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर दर्जनों बैटरी गायब कर दी है। उन्होंने इसकी सूचना दुल्लहपुर थानाध्यक्ष को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।