ग़ाज़ीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के एक और करीबी पर तगड़ा एक्शन, अवैध संपत्ति पर गरजेगा बुलडोजर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र को पुलिस रिकॉर्ड में मुख्तार अंसारी के करीबी के तौर पर चिन्हित किया गया है। मिश्र के कई प्रॉपर्टी को पुलिस सीज और ध्वस्त कर चुकी है। अब गणेश दत्त मिश्र की पत्नी के नाम पर शहर के पॉश इलाके महुआबाग में निर्मित बहुमंजिली इमारत को प्रशासन ने अपने रडार पर लिया है। मास्टर प्लान की अवहेलना में इस बिल्डिंग के अवैध निर्मित हिस्से को गिराया जा सकता है।
गणेश दत्त मिश्र को मुख्तार का सहयोगी माना जाता है। जहां एक तरह मुख्तार और उसके सहयोगियों पर एक के बाद योगी सरकार एक्शन ले रही है। वहीं इस फेहरिस्त में गणेश दत्त मिश्र का नाम एक बार फिर जुड़ गया है।
मिश्र की पत्नी के नाम पर शहर के पॉश इलाके महुआबाग के एक बहुमंजिला बिल्डिंग है। इस भवन से एक निजी बैंक,निजी फाइनेंस कंपनी के साथ ही अन्य व्यावसायिक संस्थान संचालित होते है।बताया जा रहा है कि 2022 में मास्टर प्लान की ओर से भवन के बाबत मालिकानों को एक्शन लिए जाने वास्ते नोटिस जारी हुई थी।
इस नोटिस के खिलाफ गणेश दत्त मिश्र ने डीएम कोर्ट में अपील की थी, जिसको निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद गणेश दत्त के महुआबाग के भवन से चलने वाले बैंक के साथ ही अन्य व्यावसायिक संस्थानों को 27 दिसंबर तक हर हाल में बिल्डिंग खाली करने का आदेश हुआ है। ऐसे में बिल्डिंग के अवैध निर्मित हिस्से पर जल्द ही बुल्डोजर चल सकता है।
बताया यह भी जा रहा है कि इस मामले में मिश्र की ओर से हाइकोर्ट में भी अपील की गई थी। हालांकि हाइकोर्ट का इस मामले में क्या निर्णय है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।