Gold Silver Rate Today: सोना हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल, जानिए आज का ताजा भाव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नए साल की शुरुआत से पहले सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. लगातार उछाल के बाद अब सोना 59000 के पार हो गया है. ग़ाज़ीपुर में शुक्रवार (29 दिसम्बर) को सोने की कीमत में फिर तेजी आई.बाजार खुलने के साथ सोना 400 रुपये उछलकर 59050 रुपये हो गई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. जिसके बाद चांदी 79500 रुपये प्रति किलो हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
सर्राफा बाजार में 29 दिसम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 400 रुपये की तेजी के बाद 59050 रुपये हो गई. वहीं 28 दिसम्बर को इसका भाव 58650 रुपये था.इसके पहले 27 दिसम्बर को इसकी कीमत 58550 रुपये थी. 26 दिसम्बर को इसका भाव 58350 रुपये था. 25 दिसम्बर को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 23 और 24 दिसम्बर को इसका भाव 58100 रुपये था.
440 रुपये उछला 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 440 रुपये उछलकर 64410 रुपये हो गई. वहीं 28 दिसम्बर को इसका भाव 63970 रुपये था. सर्राफा कारोबारी प्रकाश सेठ ने बताया की दिसम्बर महीने के आखरी सप्ताह में सोने का भाव नया रिकॉर्ड बना रहा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार इसकी किमतें बढ़ रही है.
चांदी 300 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 300 रुपये उछलकर 79500 रुपये हो गई. इसके पहले 28 दिसम्बर को इसका भाव 79200 रुपये था.वहीं 27 दिसम्बर को इसकी कीमत 79500 रुपये थी. इसके पहले 26 दिसम्बर को इसका भाव 79200 रुपये था. वहीं 25 दिसम्बर को इसकी कीमत 79000 रुपये थी.इसके पहले 24 और 23 दिसम्बर को इसका भाव 79500 रुपये था. वहीं 22 दिसम्बर को इसकी कीमत 79200 रुपये थी.