रोडवेज मंत्री कृपया ध्यान दें! बस स्टैंड पर रोडवेज बस खड़ी करके चले गए ड्राइवर, 500 लीटर डीजल चोरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रोडवेज के स्टैंड पर खड़ी परिवहन निगम की दो बसों से चोरों ने हजारों रुपये का डीजल चोरी कर लिया। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है। नगर के मुहल्ला दुबे में स्थित स्टैंड पर खड़ी दो बसों से चोरों ने बुधवार की रात लगभग 500 लीटर डीजल चोरी कर लिया। दो अन्य बसों से डीजल चोरी करने की कोशिश की।
सुबह ड्राइवर पहुंचे तो हुए हैरान
गुरुवार को सुबह जब रोडवेज के चालक अपनी-अपनी बसों पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बस के डीजल के टैंक के ताले टूटे हुए थे और डीजल गायब था। चालकों का आरोप है कि चौकीदारी करने वाले कर्मचारी की मिलीभगत से बसों से डीजल चोरी हुआ है।
इसके बाद सभी रोडवेज बस चालक व परिचालक क्षेत्रीय विधायक विवेक कुमार वर्मा के आवास पर पहुंचे और घटना के बारे में बताया। बाद में कोतवाली जाकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर देने वालों में इमरान, मुकेश, हिमांशु, नरेश, सुरेश, ओम प्रकाश, रिजवान, संजीव शामिल थे. प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।