बुआ को लेकर भागा युवक, जेवरात और नकदी भी साथ ले गयी बुआ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, हाथरस. युवक अपनी बुआ को लेकर चला गया। साथ में जेवरात औ नकदी भी साथ लेकर चले गए। दोनों ही के घर वाले तलाश में जुटे हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मुरसान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी ही नाबालिग बुआ को बहला-फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी को परिवार का युवक ले गया है। उनकी बेटी का परिवार में युवक के घर आना-जाना था। युवक काफी समय से बाहर रहकर निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह दिवाली पर घर आया था। 22 नवंबर को उनकी बेटी घर में रखे जेवरात और नकदी भी निकालकर ले गई है।