Today Breaking News

सावधान! मोमोज और फिंगर जानें कितना हो सकता है खतरनाक, युवक की चली गई जान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कन्नौज. मोमोज और फिंगर क्या इतने भी खतरनाक हो सकते हैं, जिसको खाने से किसी की जान भी जा सकती है, यह सुनकर आप हैरान रह गए होंगे, लेकिन ऐसा वास्तव में देखने को मिला है। जनपद कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित एक फास्ट फूड पर ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने मोमोज और फिंगर खाया, जिसके बाद चाइनीज मोमोज खाने से युवक की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद इलाज के दौरान गुरुवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।

अचानक बिगड़ी तबीयत

छिबरामऊ नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना गौ रक्षा प्रकल्प के प्रदेश संयोजक पंडित रंजीत पांडेय के 20 वर्षीय पुत्र प्रणव पांडेय की सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रणव ने शाम फास्ट फूड में मोमोज और फिंगर खाए थे। देर रात उसके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। वहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए कानपुर ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से मां रेनू, पिता रंजीत पांडेय, भाई सचिन पांडेय बोनी एडवोकेट और कृष्णा पांडेय का रो- रोकर बुराहाल हो गया।

डॉक्टरों ने अभिभावकों से की अपील

इस मामले को लेकर जब चिकित्सकों से बात की तो उन्होंने बताया कि फास्ट फूड खाने से मौत का पहला मामला नहीं है। मोमोज और चाऊमीन में कई खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं, जिससे फूड प्वाइजनिंग और अन्य समस्याएं पेट में पैदा हो जाती हैं, जो मौत का कारण बनती हैं। सौ सैया अस्पताल के डॉक्टर शोभित भारद्वाज ने लोगों से अपील की है। खास तौर पर चाऊमीन और मोमोज अपने बच्चों को न खिलाएं। बच्चों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए दूध, फल, मोटे अनाज का प्रयोग करें, जिससे खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।

'