वर्ड कप 2023 फाइनल मैच में Dream11 टीम बनाकर 2 करोड़ रुपये जीता, बढ़ी टेंशन, अब कैसे होंगे खर्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, देवघर. झारखंड के देवघर में किराना दुकानदार रातों-रात करोड़पति बन गया. यह सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन यह सच है.इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल वर्ल्ड कप मैच इंडियन फैंस के लिएदुख भरा दिन रहा. लेकिन देवघर जिले के एकक्रिकेट प्रेमी के लिए जीवन का सबसे खास दिन बन गया. वह ड्रिम 11 बन टीम बनाकर दो करोड़ रुपये जीता है.
दरअसल, यह कहानी देवघर जिले के सारठ प्रखंड के अलुवाड़ा पंचायत के खरवाजोड़ी गांव निवासी पुरुषोत्तम की है. वे अपने गांव में ही कई सालों से राशन की दुकान चला रहा हैं. साथ ही क्रिकेट बैटिंग एप dream11 पर टीम बनाकर भाग्य आजमा रहा था. वह चार सालों से इसके लिए प्रयास कर रहा था. अंत: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ड कप फाइनल मैच के दिन सफलता मिली.
एक करोड़ 40 लाख आए पुरुषोत्तम के खाते में
पुरुषोत्तम ने कहा कि उनका क्रिकेट में दिलचस्पी बचपन से ही है.वह क्रिकेट मैच को बड़ी ही बारीकी से देखते थे इसका फायदा उनको dream11 में हुआ. पुरुषोत्तम dream11 में 2019 के आईपीएल में होने वाले मैचो में प्रयास कर रहे थे. कई बार इस क्रिकेट बेटिंग एप से पुरुषोत्तम को असफलता भी हासिल हुई और निराशा भी हुई.अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट फाइनल मैच उसके लिए लकी साबित हुआ और 2 करोड़ 44 लाख 32 हज़ार 308 लोगों में पहला रैंक हासिल हुआ. वहीं जीत की रकम में आयकर कटौती के बाद एक करोड़ 40 लाख पुरुषोत्तम के खाते में भेज दिए गए हैं. इससे उनके परिवार में काफी खुशी का माहौल है. (रिपोर्ट: परमजीत कुमार)