Today Breaking News

युवती ने IPS की वर्दी में फोटो फेसबुक पर अपलोड किया, बधाई की जगह पूछताछ करने पहुंच गई पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बदायूं. बदायूं में IPS अफसर की वर्दी में एक युवती फोटो काफी वायरल हुआ। फोटो फेसबुक पर अपलोड किया गया था। ऐसा लग रहा था कि युवती ने आईपीएस की वर्दी पहनकर फोटो खिंचवाया है। पुलिस तब बात पहुंची तो उसने पूछताछ की और पाया कि युवती ने फोटोशॉप के जरिए फोटो एडिट करके अपना चेहरा लगाया था। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि ऐसा करने के पीछे वजह क्‍या थी।

जानकारी के मुताबिक यह युवती बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के दारानगर निवासी काजल यादव है। उसी ने आईपीएस की वर्दी पहने अपनी यह फोटो बनाई है। थाना पुलिस की मानें तो पुलिस का कहना है कि लड़की ने शौक-शौक में फोटो एडिट कर फेसबुक पर लगा दिया था। मामले से संबंधित आगे की जांच पड़ताल जारी है।

इधर थानाध्यक्ष अलापुर ने ऑनलाइन संवाददाता को फोन पर बताया कि लड़की ने फोटो एडिट किया है। युवती को शायद यह जानकारी नहीं होगी कि इस तरह से किसी पुलिस अफसर की फोटो एडिट करके लगाना कानूनी तौर पर सही नहीं है। इस मामले में आगे क्‍या कार्रवाई होगी यह पुलिस जांच के बाद ही तय हो पाएगा।

'