जाना है घर... तो इन ट्रेनों में करें टिकट की बुकिंग, लगाए जा रहे कोच, देखें लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. त्योहारों पर घर जाने के लिए यात्रियों को एक के बाद एक रेलवे की ओर से सौगात दी जा रही हैं. रेलवे यूपी और दिल्ली को जोड़ने वाली तमाम त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. साथ ही उनके फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं. अलग से कोच भी लगाए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए फिर से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
यात्रियों की सुविधा के लिए 05069/05070 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन14 से 21 नवम्बर तक हर मंगलवार को गोरखपुर से और 15 से 22 नवम्बर तक हर बुधवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दस और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
इन ट्रेनों का भी है विकल्प
05071/05072 गोमतीनगर-नई दिल्ली-छपरा विशेष ट्रेन का संचालन 9 और 16 नवंबर दिन गुरुवार को गोमतीनगर से और 10 और 17 नवंबर दिन शुक्रवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
इसके अलावा 05159/05160 छपरा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन 11 और 18 नवंबर शनिवार को छपरा से और 13 और 20 नवंबर दिन सोमवार को नई दिल्ली से दो फेरों के लिए किया जाएगा. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक और साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.