Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नोनहरा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में रास्ते पर चार पहिया वाहन ले जाने को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को मारपीट हुई। जिसमें एक तरफ से पांच लोग व दूसरे तरफ से दो लोग घायल हो गये। 

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजवाया। थाना अध्यक्ष नोनहरा ने बताया कि दोनों में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। इसी में एक पक्ष की ओर से चार पहिया वाहन ले जाने को लेकर विरोध पर आपस में भीड़ गये। घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल किया जा रहा है। 
'