Weather Update Today: कब से पड़ेगी तगड़ी वाली सर्दी? पूर्वांचल में धूप खेलेगी आंख मिचौली, जानें मौसम का हाल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Weather Update Today: नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और उत्तर प्रदेश में अभी भी लोग कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे हैं। अभी भी दिन में धूप निकल रही है। कोहरे का अभी तक दिन के वक्त कोई नामोनिशान नहीं है। ठंड और कोहरा सिर्फ रात और सुबह तड़के ही देखने के लिए मिल रहा है, जबकि सुबह दस बजे के बाद से लेकर शाम तक निकल रही धूप की वजह से लोगों को नवंबर में भी हल्की गर्मी का ही एहसास हो रहा है।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक नवंबर में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। फिलहाल मौसम इसी तरह बना रहेगा। मतलब साफ है सुबह, शाम और रात को ठंड रहेगी जबकि दोपहर में धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी रहेगी।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की धूप रहेगी। कहीं कहीं पर धूप आती जाती रहेगी। इसके अलावा अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
आज किस जिले में कितना रहेगा तापमान
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।